Saturday, December 18, 2010

सुविधाओं से वंचित सिकटी बाजार

सिकटी(अररिया),संसू: प्रखंड मुख्यालय स्थित सिकटी बाजार जहां अंतर राष्ट्रीय सीमा पर होने के कारण सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। वहीं प्रशासनिक अनदेखी के चलते इसका अब तक समुचित विकास नहीं हो पाया है। सरकार को हटिया के माध्यम से राजस्व प्राप्ति तो होती है फिर भी एक अदद शौचालय तक बाजार में नहीं बना है। हटिया में कीचड़ के बीच फुटकर विक्रेता दुकान चलाने को विवश हैं।
सिकटी बाजार से प्रतिवर्ष सरकार को हाट बंदोबस्त द्वारा राजस्व की प्राप्ति होती है। लेकिन हटिया के विकास के जल-जमाव निकासी हेतु नाला, शौचालय एवं अतिक्रमण की समस्या का निदान नहीं हो पाया है। अतिक्रमण के कारण तो नोमेंसलैंड भी दुकानों के अंदर सिमट चुका है। हटिया प्रांगण की स्थिति ऐसी है कि हल्की बारिश भी उसे जलाशय का रूप दे देती है। महिलाओं का शौचालय के अभाव में खुले मैदान पर जाने को विवशता है।

0 comments:

Post a Comment