अररिया, निप्र: विभिन्न मुद्दों को ले गुरूवार को छात्र जदयू की एक बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश कु. मिश्र उर्फ राजा मिश्रा ने की।
बैठक में जिला कमेटी व प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया। जिला कमेटी में शशांक कुमार, राजीव कुमार ठाकुर, सुनील कुमार साह, प्रवीण कुमार चौधरी को जिला उपाध्यक्ष तथा राजीव रंजन को महासचिव सह प्रवक्ता मनोनीत किया गया। मुसादिक जमाल, मुजफ्फर हाशमी एवं महेश साह को महासचिव तथा मो. सोहराब, मनीष कुमार राय, नारायण कु. रवि कुमार, फारूक आलम व रवि राज को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्षों में उदय प्रताप, सुधीर रंजन जोकीहाट, पप्पू पासवान -भरगामा, अनिल मंडल- रानीगंज, महानंद पासवान -नरपतगंज, महेश वर्णवाल -कुर्साकांटा, विकास कु. केसरी-फारबिसगंज, चंदन मंडल-पलासी एवं कमल कुमार-सिकटी के नाम शामिल हैं। जबकि रंधीर कुमार सिंह को अररिया, रूपेश कु. को फारबिसगंज व राहुल गंगावत को जोगबनी का नगर अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में आगामी 19 दिसंबर को पटना में होने वाली कार्यकत्र्ता बैठक सह विजयोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिनिधि मंडल में शामिल सदस्यों को नामित किया गया।
0 comments:
Post a Comment