Friday, December 17, 2010

मुहर्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी

जोकीहाट(अररिया),जाप्र: जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में मुहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को जोकीहाट थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें एसडीपीओ मो. कासिम, थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार ने विधि व्यवस्था बनाये रखने की अपील लोगों से की है। उधर थानाध्यक्ष ने बताया कि जोकीहाट बाजार एवं अन्य क्षेत्रों में पुलिस बल एवं सैप जवानों को तैनात कर दिया गया है। विधि व्यवस्था के लिए कई दंडाधिकारियों का प्रतिनियोजन करने की बात बीडीओ मो. सिकंदर ने कही। बीडीओ श्री सिकंदर ने बताया कि सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। पर्व के दौरान सभी शराब दुकानों को शराब बेचने पर प्रतिबंध लगाने की बात बीडीओ ने कही।

0 comments:

Post a Comment