Saturday, December 18, 2010

भाई ने मांगी रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

सिकटी(अररिया), निसं.: सिकटी बाजार स्थित एक चाय नास्ता दुकानदार से उसके अपने ही सगे भाई ने रंगदारी मांगी है। इस घटना को ले दुकानदार ने अपने सगे भाई के विरुद्ध सिकटी थाना कांड संख्या 89/10 दर्ज कराया है। वहीं, सिकटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। जानकारी अनुसार सिकटी बाजार स्थित चाय नाश्ता के दुकानदार संजय कुमार साह के सगे भाई राजकुमार साह ने पचीस हजार रूपये की रंगदारी मांग की। रंगदारी नहीं देने पर उसे बुरी तरह मारा पीटा। जिससे चाय नाश्ता दुकानदार ने सिकटी थाना में मामला दर्ज कराया। सिकटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त राजकुमार साह को न्यायिक हिरासत अररिया भेज दिया।
आपसी विवाद को ले मारपीट
सिकटी(अररिया), निसं: बरदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहागमाड़ो गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई। पीड़ित देवनारायण साह ने सिकटी थाना कांड संख्या 90/10 दर्ज कराया है जिसमें बालकृष्ण साह व बीना देवी को अभियुक्त बनाया है।

0 comments:

Post a Comment