Wednesday, December 15, 2010

संचिका से गायब है आदेश पत्र

अररिया, संसू : नियम कानून को ताक पर रख कर वर्ष 2000 में तत्कालिन डीडीसी ने डेहटी पैक्स के सदस्य सचिव के आवेदन पर पलासी प्रखंड की पूरी राशि डेहटी पैक्स में जमा करने का आदेश दिया था। खास कर जवाहर रोजगार योजना, एवं ग्राम समृद्धि योजना की राशि वहां रखने को कहा गया था। परन्तु पैक्स दलाल व अधिकारी मिलकर उस पत्र पर अपलेखन कर सिकटी समेत जोकिहाट का भी नाम जोड़ दिया और करोड़ों की राशि जमा करायी गयी। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि वह आदेश पत्र संचिका से गायब है।

0 comments:

Post a Comment