Wednesday, December 15, 2010
जहर खाने से महिला की मौत
कुर्साकाटा(अररिया),निसं: मंगलवार को कुर्साकाटा थाना क्षेत्र के सोनापुर गांव के कृपानंद विश्वास की पत्नी अनिता देवी (30 वर्ष) ने घरेलू विवाद को लेकर जहर खाकर आत्म हत्या कर ली। इधर मृतका के भाई खेसरैल निवासी सत्यनारायण मंडल मृतका के पति, भैसुर और भतीजा के विरूद्ध कुर्साकाटा थाना में कांड संख्या 140/10 मामला दर्ज करते हुए इसे जबरन जहर खिलाकर मारने की बात कही गयी। अनिता की शादी पंद्रह वर्ष पूर्व हुई थी। जिसे एक पुत्र व दो पुत्री है। जहर खाने के बाद अनिता को कुर्साकाटा इलाज के लिए लाया गया जहां हालत बिगड़ते देख डाक्टरों ने उसे पूर्णिया रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए अंत्य परीक्षण के लिए अररिया भेज दिया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment