मोबाइल की दुकान से हजारों की चोरी
फारबिसगंज(अररिया),जासं: शहर के सदर रोड स्थित एक मोबाइल दुकान से बुधवार की रात चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के सामान व नगदी चुरा लिये। घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार फहीमुद्दीन द्वारा फारबिसगंज थाना में घटना की सूचना दी गई है। जानकारी के अनुसार रात को अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर का तोड़कर नया-पुराना मोबाइल, सिम कार्ड, रिपेयरिंग के लिये रखे नयी-पुरानी घड़ी सहित करीब आठ हजार रुपये नगद व कागजात की चोरी कर लीI
0 comments:
Post a Comment