ताराबाड़ी(अररिया),संसू: प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी बाबा सलीम के उर्स के मौके पर किस्मत खबासपुर पंचायत अंतर्गत करबला मैदान में बुधवार की रात्रि उर्स मुबारक का आयोजन किया गया।
रात्रि नौ बजे से शुरू हुए गायन कार्यक्रम में लगभग एक हजार दर्शक उपस्थित थे। कार्यक्रम में भागलपुर से आये गायक कलाकार परवेज आलम व बच्चा बिहारी की टीम पूरी रात दर्शकों को रोमांचित करती रही। कार्यक्रम के व्यवस्थापक एवं मंच संचालक पूर्व मुखिया मुमताज अंसारी ने बताया कि अत्यधिक ठंड होने के बावजूद दर्शक रात भर संगीत व मेले का आनंद लेते रहे। मेले में कपड़े पर बनाये गये मक्का मदीना के दृश्य, फूल, ताजमहल आदि ने लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निजामुद्दीन, रईश, कलीम, फकरूद्दीन, महमूद अंसारी, अयूब अंसारी, इस्हाक अंसारी आदि ने सराहनीय योगदान दिया।
0 comments:
Post a Comment