अररिया/जोकीहाट/जोगबनी/पलासी/बसैटी,जाटी: त्याग और बलिदान का पर्व मुहर्रम शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने श्रद्धा के साथ इसे मनाया। जगह जगह आकर्षक ताजिये व दुलदुल निकाले गये। साथ ही युवाओं ने लाठी, भाला और तलवार का आकर्षक खेल दिखाया। जिले के पटेगना पलासी, खरैया बस्ती, बैरगाछी, रजोखर, जीरोमाइल, बसैटी, रानीगंज, रेणुग्राम आदि जगहों पर अकीदत मंदों ने इसे गम के त्योहार के रूप में मनाया। पटेगना पलासी में अररिया के लोजपा विधायक जाकिर अनवर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पहुंचे और मुहर्रम में भाग लेने आये खिलाड़ियों व मुहर्रम कमेटी के लोगों से गले मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। श्री अनवर ने इस मौके पर कहा कि मुहर्रम त्याग, बलिदान और जुल्म के खिलाफ लड़ने का सबक देता है। इस मौके पर उनके साथ जिला पार्षद खालिद हुसैन, इंजी. महमूद आलम, नवाब रजा, शम्स मुर्शीद बबलू, गालिब, तनवीर आलम आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर बैरगाछी के करबला मैदान में हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा थे जिसमें महिलाएं व बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। प्रशासन द्वारा पूरा चाक चौबंद व्यवस्था किया गया था। बैरगाछी चौक पर लोग झरनी पेश करते व मर्शिया गाते देखे गये। बैरगाछी में अररिया बस्ती, मैनापुर, सूरजापुर, तारण, काकन, कोशिकीपुर, मानिकपुर आदि गांव के लोग ताजियों के साथ पहुंचे। मौके पर जदयु नेता जियाउल्लाह, प्रमुखपति मो. हन्नान, शाद अहमद बबलू आदि उपस्थित थे। जबकि पटेगना में झौवा, बटुरबाड़ी, बोची, मेटन, झमटा, महिषाकोल आदि गांव के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। वहीं रजोखर में हयातपुर, चंद्रदेई, प्रेमनगर, धामा, रूपैली, रहिकपुर के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
जोकीहाट निप्र के अनुसार: जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। प्रखंड के जोकीहाट बाजार चिरह महलगांव, मटियारी, गिरदा, बगडहरा, चौकता, काकन तारण, केसर्रा, पथराबाड़ी, काशीबाड़ी आदि क्षेत्रों में छिटपुट घटना को छोड़कर मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। जोकीहाट बाजार के पुरानी हाट के करबला मैदान में दर्जनों गांवों के जंगियों ने ताजिया जुलूस निकाला तथा लाठी, फरसा से अपने करतब दिखाये। जुलूस थपकोल, सिसौना, अझुवा, काशीबाड़ी, धनपुरा, अरतिया, करबोला, सिंगारमोहनी आदि गांवों से निकलकर जोकीहाट बाजार पहुंची। जहां जोकीहाट विधायक सरफराज आलम, एसडीओ डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार, बीडीओ मो. सिकंदर, थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार, दंडाधिकारी, पीके विश्वास, हारूण रशीद, सुनील कुमार, पीएसआई मिथिलेश कुमार, बीके सिंह, नुरूल होदा एवं स्थानीय लोगों में विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, मो. वाजुद्दीन, जयप्रकाश भगत, मो. अबुजर, मो. अब्दुल्ला, रणजीत भगत, जोगी भगत, हाफिज एकराम, मो. आफताब, मो. हासिम, मुखिया नौशाद आलम आदि ने जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जोगबनी निप्र के अनुसार जोगबनी शहरी क्षेत्र में शनिवार को मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। विभिन्न अखाड़े व ताजिये लिये लोग मुख्य मार्गो से गुजरते हुए कर्बला मैदान पहुंचे। जहां लोगों ने लाठियों के खेल के माध्यम से आकर्षक करतब दिखाये।
पलासी निसं के अनुसार
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न करबला में मोहर्रम पर्व शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस मौके पर डेहटी, पचैली, गड़हरा, हाटगांव, कलियागंज करबला में अखाड़ों का भी आयोजन किया गया। वहीं इस दौरान बीडीओ अमिताभ, पीओ अरूण कुमार शर्मा, डा. नंदलाल चौधरी, थानाध्यक्ष आरबी सिंह आदि विधि व्यवस्था का जायजा लेते देखे गये।
बसैटी संसू के अनुसार रानीगंज प्रखंड के बसैटी मोहनी, धामा, पचीरा सहित विभिन्न पंचायतों में मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
0 comments:
Post a Comment