Saturday, December 18, 2010

पुल टूटा होने से यातायात बाधित

जोकीहाट(अररिया),निप्र.: जोकीहाट प्रखंड के जोगिन्दर-उदा सड़क पर चिरह पंचायत के धनगांवा गांव के निकट डोढ़ी धार पर बना पुल लगभग दो वर्षो से टूटा है। जिसके कारण दर्जनों गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने-जाने में कठिनाई होती है। गौरतलब है कि उक्त सड़क से प्रसादपुर डुमरिया,पदमपुर, घोड़मारा, जोगिन्दर,भंसिया, धनगांवा, फुलपुर, चैनपुर आदि गांव के लोगों का प्रखंड मुख्यालय जोकीहाट आने का एकमात्र रास्ता है। चिरह के मोहीउद्दीन सहित ग्रामीणों ने डोढ़ी धार पर पुल निर्माण की अविलंब मांग की है।

0 comments:

Post a Comment