Wednesday, December 15, 2010

आग लगने से आधा दर्जन घर जले

पलासी(अररिया),निसं: प्रखंड के मोहनियां गांव में मंगलवार की रात अचानक लगी आग में आधा दर्जन घर जल गये। इस अग्निकांड में कपड़ा, अनाज व अन्य घरेलू सामान सहित करीब एक लाख रूपये का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर सीओ अरूण कुमार स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस बाबत मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की मध्य रात्रि मोहनियां गांव के हारूण राशिद के घर से अचानक उठी आग की लपटों ने देखते ही देखते तौहिद इमरान, सतारी, जटारी के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया।

0 comments:

Post a Comment