Thursday, December 16, 2010

इंदिरा आवास घोटाला के आरोपी मुखिया गिरफ्तार

अररिया, निसं: इंदिरा आवास घोटाला के आरोपी मुखिया मो. रईसउद्दीन को नगर थाना पुलिस ने उनके घर पर छापामार कर गुरूवार की संध्या गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस मामले के छह आरोपी आज भी पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस इन आरोपियों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापामारी कर रही है।
विदित हो कि जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित टीम ने गत फरवरी में विभिन्न पंचायतों की जांच की गयी। जांच के क्रम में इंदिरा आवास की राशि में हेराफेरी की व्यापक पैमाने पर शिकायतें आयी थी। इसी शिकायतों के आधार पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 76/10 दर्ज की थी। इस कांड में 40 लोगों को आरोपित किया गया था। कई आरोपियों ने न्यायालय से अग्रिम जमानत ले ली।

0 comments:

Post a Comment