Saturday, December 18, 2010
दक्षता परीक्षा में हाई स्कूल के 10 शिक्षक फेल
अररिया, संसू: छात्रों का भविष्य बनाने वाले शिक्षक का भविष्य भी अधर में लटक रहा है। गत कुछ माह पूर्व संपन्न हुए दक्षता परीक्षा में हाई स्कूल में पदस्थापित जिला परिषद माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक के 127 शिक्षकों में 10 गुरूजी खुद फेल हो गये हैं। दक्षता परीक्षा में माध्यमिक के 120 तथा उच्चतर माध्यमिक के 7 शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम डीईओ कार्यालय पहुंचते ही जहां उत्तीर्ण हुए शिक्षक खुशी मना रहे थे वहीं फेल हुए शिक्षक अपने दक्षता को कोस रहे थे। डीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक के पीएन उवि सोहंदर हाट के शिक्षक इम्तियाज अंजुम, रामानुग्रह उवि हांसा कमलपुर के राजेश कुमार, उवि कुर्साकांटा के सुधीर कुमार, विरेन्द्र कुमा यादव, दरबारी राय उवि महथावा के अंत्येज्ञ कुमार सिंह, दीदारबक्स उवि वीरनगर विषहरिया के रामदेव रजक, उवि भरगामा के सुमन कुमार सिंह, उवि जोगबनी के चंदन कुमार हांसदा, राम सुन्दर सिंह तथा प्लस टू में ली एकेडमी फारबिसगंज के राजेश कुमार सिंह फेल हो गये। इन परीक्षा परिणामों से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि तीन वर्ष की सेवा पूरा करने वाले गुरूजी भी सौ अंक में 30 अंक नहीं ला पा रहे हैं। इससे शिक्षा पर कितना असर पड़ेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment