Friday, December 17, 2010

प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

फारबिसगंज(अररिया),हमारे प्रतिनिधि: स्थानीय गंगा सरस्वती शिशु मंदिर एवं रानी सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने सीतामढ़ी में विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय अंग्रेजी प्रश्न मंच प्रतियोगिता के किशोर बाल व शिशु वर्ग में स्थान प्राप्त कर विद्यालय विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य शंभू शरण तिवारी एवं शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य भोला प्रसाद ने बताया कि बाल वर्ग में अविनाश कुमार, रंजीत रमण और शुभम कुमार, शिशु वर्ग में प्रसुन कुमार, अमूल्य वर्मा और सौरभ भारद्वाज तथा किशोर वर्ग में पीयुष कुमार, अभिनव राज और आशीष कुमार शामिल है। बताया कि इसके अलावा क्षेत्रीय स्तर पर भी इस विद्यालय के आशीष झा ने पत्र वाचन में एवं शुभम वर्मा ने विज्ञान प्रदर्श में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित किया है। विद्यालय परिवार द्वारा गुरूवार को पुरस्कृत किया गया।

0 comments:

Post a Comment