Friday, December 17, 2010
तेरह माह बाद भी नहीं हुआ अनुपालन
अररिया, संसू: डीआरडीए शासी निकाय की बैठक तेरह माह बाद गुरुवार को आयोजित की गयी। पर इन तेरह महीनो में भी संबद्ध विभागों ने बैठक के निर्णय का अनुपालन नहीं किया। 5 नवंबर 2009 को प्रस्ताव संख्या 2 के क में एसजीएसवाई के आधारभूत संरचना मद की राशि में कुर्साकांटा व सिकटी में निर्माण कराये गये। बेसिक ओरियन्टल प्रशिक्षण भवन में गड़बड़ी करने वाले जेई पर कार्रवाई करने, ख में प्रखंडवार किसान क्लब की सूची केकेजीबी के एरिया मैनेजर को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। लेकिन 16 दिसंबर 10 तक इसका अनुपालन नहीं किया गया। वहीं क्रेडिट कम सबसीडी प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की सूची बैंकवार एसडीएम से मांगा गया था पर वो भी आज तक अप्राप्त है। इंदिरा आवास लाभार्थियों की सूची शासी निकाय के सदस्यों को आज तक नहीं दी गयी। बाढ़ प्रभावित प्रखंड फारबिसगंज, नरपतगंज, रानीगंज, भरगामा में 186 व्यक्तियों को दिये गये ऋण अनुदान से संबंधित प्रतिवेदन केसीसी वितरण के लिए मेगा शिविर लगाने का निर्देश मिला था। साथ ही सभी पीओ को मनरेगा योजनाओं की सूची उपलब्ध कराये का निर्देश दिया गया था। लेकिन संबंधित अधिकारियों का उदासीनता का आलम यह है कि तेरह माह बाद भी बैठक में लिये गये निर्णय का अनुपालन नहीं किया जाता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment