Saturday, December 18, 2010

अररिया में बिछेगा सड़कों का जाल: जाकिर

अररिया, संस: अररिया शहरी इलाके में जल्द ही नई सड़कों का जाल बिछेगा, साथ ही चौड़ीकरण एवं रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। यह बात अररिया के लोजपा विधायक जाकिर हुसैन खां ने शनिवार को कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही अररिया चांदनी चौक से अररिया कोर्ट स्टेशन, जीरोमाइल अररिया से गोढ़ी चौक और नसीर चौक से बेलवा तक सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। इसके लिए टेंडर निकाले जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से शहर में जाम की समस्या और दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही अररिया प्रखंड के विभिन्न गांव व पंचायतों में लगभग 90 किमी सड़कें प्रधानमंत्री, नाबार्ड और आरईओ द्वारा बनाये जायेंगे। जाकिर हुसैन ने कहा कि हमारी प्राथमिकता न केवल सड़कों का निर्माण करना है बल्कि स्वास्थ्य और गांव गांव तक बिजली पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि अब भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा ताकि गरीबों की योजनाओं का लाभ सीधे गरीबों तक पहुंच सके।

0 comments:

Post a Comment