Thursday, December 16, 2010

कुलदीप झा के शहादत दिवस समारोह को लेकर कमेटी गठित

जोगबनी(अररिया),निप्र: नेपाली क्रांति के अग्रदूत डा. कुलदीप झा की शहादत दिवस 26 दिसंबर को मनाये जाने को लेकर एक बैठक यंग मेंस क्लब के प्रांगण में क्लब की संयोजिका सह विधायक देवयंती यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें डा. झा के शहादत दिवस समारोह की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहादत दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लेते हुए कार्यक्रम में मंत्रियों और विधायकों को लाने की जवाबदेही क्लब की संयोजिका को सौंपी गयी। तथा कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक कमेटी गठन करने का भी प्रस्ताव लिया गया। अगली बैठक में कार्यक्रम कमेटी भी गठित कर ली जायेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से चंद्रकिशोर ठाकुर, गंगा झा, ईश्वर चंद्र यादव, शिवकांत ठाकुर, मनोज राय, अनिल झा, रमेश राय, शंकर भगत, राजेश पूर्वे एवं गोपाल यादव सहित दो दर्जन से अधिक लोग उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment