Saturday, December 18, 2010

मुहर्रम पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

पलासी(अररिया),निसं: प्रखंड क्षेत्र मोहनिया गांव में मोहर्रम के अवसर पर शुक्रवार की संध्या भीखा पंचायत के तत्वावधान में मो. हारूण रसीद की देखरेख में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लाठी, फरसा, तलवार बाजी आदि प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण बीडीओ अमिताभ ने किया। मौके पर सीओ अरूण कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष आरबी सिंह, प्रअनि प्रशांत कुमार भादद्वाज, संतोष कुमार मंडल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार, पूर्व मुखिया श्यामानंद ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, मुखिया राजेश मौआर, मो.सोहराब, इसराफिल, खालिद इमाम, मो. इश्तियाक आलम आदि सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे। मुर्हरम के अवसर पर आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में छह टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार मोहनिया पश्चिम, द्वितीय पुरस्कार चहटपुर एवं तृतीय पुरस्कार मोहनिया दक्षिण टीम को दिया गया। साथ ही अन्य टीम के खिलाड़ियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

0 comments:

Post a Comment