Saturday, December 18, 2010
बसैटी में मुहर्रम आज
बसैटी(अररिया),संसू: रानीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शनिवार को होने वाले मुहर्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है। वहीं बसैटी, रजोखर, धामा, रूपौली, कुपाड़ी, छतियौना, मोहनी, पचीरा आदि स्थानों मे मुस्लिम समुदायों के लोगों ने ताजिया व अन्य कार्यक्रमों के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं। वहीं शुक्रवार को मुस्लिम भाइयों ने विभिन्न चौक चौराहों पर मरसिया गाकर तथा लाठी, भाला, गड़ास आदि खेल दिखाया। वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से मुहर्रम के त्यौहार के उपलक्ष्य में शराब पर प्रतिबंध लगा रखा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment