Saturday, December 18, 2010

मोटर साइकिल चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

अररिया, निसं: मोटर साइकिल चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। जो हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था। वहीं ताराबाड़ी पुलिस ने आ‌र्म्स एक्ट के आरोपी शंकर राठौर को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इधर मोटर साइकिल चोर गिरोह के सदस्यों में मो. मुन्तजीर आजाद नगर एवं सिसौना गैयारी के मो. मंजूर ने पुलिस के समक्ष हाल ही में जीरोमाइल स्थित एक दुकान में लूट, आश्रम मोहल्ला एवं अस्पताल परिसर में हुई मोटर साइकिल की चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस के समक्ष इन दोनों चोर ने अपने गिरोह के कई अन्य सदस्यों का नाम भी खुलासा किया है।
इधर, नगर थाना पुलिस के अनुसार दोनों चोर चोरी के एक मामले में हाल ही जेल से छूटकर आया था। जेल से छूटकर आने के बाद लगातार तीन चार घटनाओं को अंजाम दिया।

0 comments:

Post a Comment