कुसियारगांव(अररिया),संसू: ठंड की शुरूआत होते ही सदर अस्पताल अररिया में डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है।
जानकारी अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बसंतपुर टोला मानिकपुर के दो वर्षीय कमरूल, हैरपुर दियारी रानीगंज के बिजली कुमारी डेढ़ वर्षीय, घाट टोला बेलवा दो वर्षीय कलाम के दो वर्षीय सुमित कुमार व इंदुदेवी, गैयारी अंजनी देवी, बनगामा आदि पीड़ितों का इलाज लिए भर्ती कराया गया।
0 comments:
Post a Comment