Thursday, December 16, 2010

मुहर्रम को लेकर नगर की सफाई शुरू

अररिया, निसं: शांति समिति की बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में मुहर्रम को लेकर नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। शांति समिति की बैठक में बुद्धिजीवियों के सुझाव पर नप प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने की कवायद शुरू कर दी है। वहीं चांदनी चौक, अस्पताल चौक व काली मंदिर चौक पर लगे मास्ट लाइट को दुरूस्त कर दिया गया है। नप के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मुहर्रम तक शहर के मुख्य-मुख्य स्थानों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था कर दी जायेगी तथा शहर के विभिन्न जगहों पर लगाये जा रहे टेम्पो चालकों को विशेष हिदायत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि नियमों का पालन नहीं करने वाले टेम्पो चालक या अतिक्रमण कर सड़कों पर बैठे दुकानदारों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
शहर के सभी सड़कों व नालों की सफाई के लिए अतिरिक्त मजदूर लगाये गये हैं। इस दौरान नप प्रशासन ने आम लोगों से अपील करते कहा है कि वह अपने अपने दुकानों या घरों के आगे गंदगी न फैलाये। सभी लोग कूड़े कचरे को बकेट में जमा करके रखे और उनके सफाई कर्मी उस गंदगी को तुरंत साफ कर सके।

0 comments:

Post a Comment