Saturday, December 18, 2010

तार जर्जर, टूटना जारी

रेणुग्राम(अररिया),जाप्र: विद्युत तार की जर्जर स्थिति से कभी भी जानमाल को व्यापक नुकसान पहुंच सकता है। आये दिन फारबिसगंज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्यारह हजार वोल्ट का वायर का टूटना जारी है। वहीं टूटे तारों को नहीं बदले जाने से लोगों के समक्ष बिजली की समस्या उत्पन्न है। विगत माह में बारा, मानिकपुर, सिमराहा कलोनी आदि गांवो में बिजली प्रवाहित ग्यारह हजार वोल्ट की तार गिरने की घटना होने के कारण जान-माल का नुकसान हो चुका है।

0 comments:

Post a Comment