बसैटी(अररिया),संसू.: रानीगंज प्रखंड के मोहनी पंचायत स्थित दुलारदेई नदी पर बना लकड़ी पुल अंतिम सांसे गिन रही है। पुल के ध्वस्त होते ही दर्जनों गांवों का संपर्क जिला व प्रखंड मुख्यालय से भंग हो जायेगा।
ग्रामीण डा. जावेद, जुनेद, शमशाद, नौशाद, पूर्व मुखिया मंसूर आलम आदि ने बताया कि पुल की स्थिति जर्जर रहने के कारण आम लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई होती है। यही नहीं जिला व प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए यह एक मात्र रास्ता है। पिछले तीन वर्षो से पुल की स्थिति जर्जर बनी हुई है लेकिन इस ओर न तो जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासनिक पदाधिकारियों का ध्यान है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष पूर्व पुल जर्जर रहने के कारण गांव तक दमकल नहीं पहुंच पायी, जिससे दो सौ घर जलकर स्वाहा हो गया था।
जिला पार्षद बेनजीर साकिर ने कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। मोहिनी, कबैया, मिर्जापुर, नन्दनपुर, धोबिनिया, दुर्गापुर, बसैटी समेत दर्जनों गांव के लोगों ने उक्त पुल पर स्क्रुप पाइप पुल निर्माण की मांग सरकार व जिला प्रशासन से की है।
पिछले तीन वर्षो से पुल की स्थिति जर्जर बनी हुई है लेकिन इस ओर न तो जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासनिक पदाधिकारियों का ध्यान है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष पूर्व पुल जर्जर रहने के कारण गांव तक दमकल नहीं पहुंच पायी, जिससे दो सौ घर जलकर स्वाहा हो गया था। जिला पार्षद बेनजीर साकिर ने कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। मोहिनी, कबैया, मिर्जापुर, नन्दनपुर, धोबिनिया, दुर्गापुर, बसैटी समेत दर्जनों गांव के लोगों ने उक्त पुल पर स्क्रुप पाइप पुल निर्माण की मांग सरकार व जिला प्रशासन से की है।
0 comments:
Post a Comment