Friday, December 17, 2010
ट्रक पर लदे दो सौ बैग यूरिया जब्त
कुर्साकाटा(अररिया),जाटी: प्रखंड के सुंदरी मुस्लिम टोला के पास डुमरिया पैक्स का ट्रक पर लदे इफ्को यूरिया का दो सौ बैग खाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा जब्त कर लिया गया। जब्त खाद को ट्रक सहित कुआड़ी ओपी पुलिस के हवाले कर दिया गया। जब्त खाद का अनुमानित मूल्य लगभग एक लाख तेरह हजार रूपये बतायी जा रही है। जानकारी अनुसार बुधवार की रात ग्रामीणों के शिकायत पर रात करीब आठ बजे सुंदरी के पास डुमरिया पैक्स के लिए कसबा स्थित विस्कोमान गोदाम में ट्रक पर आ रहे दो सौ बैग यूरिया खाद कृषि पदाधिकारी मोहन प्रसाद द्विज के द्वारा जब्त कर लिया गया। श्री द्विज ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष सतीश भगत द्वारा खाद का उठाव कर किसानों में वितरण नहीं किये जाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गयी। ग्रामीणों ने ट्रक सहित खाद को रोक कर इसकी सूचना कुआड़ी ओपी पुलिस को दी। इधर पैक्स अध्यक्ष सतीश भगत ने बताया कि ग्रामीण राजनैतिक के तहत यह जब्ती की गयी है। जबकि डुमरिया स्थित पैक्स गोदाम में किसानों को खाद वितरित किया जा रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment