Wednesday, December 15, 2010

विद्यालय का उद्घाटन

जोकीहाट(अररिया), निप्र: जोकीहाट प्रखंड के भेभड़ा चौक के निकट बुधवार को एक पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया गया। समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक तसद्दुक हुसैन की। मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षित करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों में शाहिल एवं चमन नूरी ने भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पेशकर लोगों को आकर्षित किया। इससे पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि इंजी. हसनैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। मंच संचालन शमशाद आलम ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर तनबीर हुसैन, प्राचार्य जइम अख्तर, शिक्षक जहरूल, शाहनवाज, तंजिल, खालिद सबां, जीवछ लाल समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment