Saturday, December 18, 2010

दूसरों को गम में डालना इंसानियत नहीं: सरफराज

जोकीहाट(अररिया),निप्र: जोकीहाट बाजार में पिछले कई वर्षो से मुहर्रम के पर्व आने के पूर्व ही बाजारवासी सहमे रहते थे। जुलूस में उपस्थित शरारती तत्वों द्वारा प्रतिवर्ष दर्जनों दुकानें एवं घरों को नुकसान पहुंचाया जाता था। लेकिन इस वर्ष विधायक सरफराज आलम ने मुहर्रम के पूर्व गांव-गांव घूमकर लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने की अपील की थी। उन्होंने लोगों से गुजारिश किया कि मातम के इस पर्व में दूसरों को नुकसान पहुंचाकर मातम में डालना इंसानियत नहीं है। जुलूस के दौरान विधायक श्री आलम ने बाजार घूम-घूमकर बाजार वासियों को अमन चैन का पैगाम दिया। उधर प्रशासनिक अधिकारियों ने एसडीओ डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, बीडीओ मो. सिकन्दर, थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार ने भी सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था कर रखा था। जिसकी आम लोगों ने सराहना की।

0 comments:

Post a Comment