Wednesday, December 15, 2010

दो ट्रक भिड़े, चालक व खलासी जख्मी

कुसियारगांव (अररिया),संसू: एनएच 57 पर अररिया जीरो माइल व बस स्टैंड के बीच स्थित पेट्रोल पंप के निकट बुधवार की देर संध्या दो ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गयी जिसमें एक ट्रक का चालक एवं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल अवस्था में दोनों को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भ‌र्त्ती कराया है। चिकित्सक एस के सिंह ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को पूणिया रेफर कर दिया है। घायलों में चालक मो. अख्तर खलासी मो. मोसीम दोनो खुशकीबाग नया टोला पूणिया का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं दूसरी ट्रक के खलासी व चालक फरार बताये जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार संध्या करीब साढे सात बजे ट्रक संख्या बीआर-21ए 5371 के चालक मो. अख्तर गाड़ी लेकर पूर्णियां से अररिया की ओर आ रहे थे। पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य ट्रक से उसकी भीड़ंत हो गयी। जिसमें उक्त ट्रक का ड्राइवर व खलासी बुरी तरह जख्मी हो गये।

0 comments:

Post a Comment