Sunday, July 1, 2012

कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में गोष्ठी

फारबिसगंज(अररिया) : बिहार बाल मंच फारबिसगंज द्वारा स्थानीय द्विजदेनी मैदान में शनिवार को बेटी बचाओ आंदोलन व कन्या भू्रण हत्या के खिलाफ जनजागरण अभियान के तहत एक गोष्ठी कर्नल अजीत दत्त की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। स्कूली बच्चों द्वारा भारत अपना देश महान, बेटा-बेटी एक समान नारा के साथ कार्यक्रम के शुभारंभ के उपरांत उमाकांत दास द्वारा वस्तु विषय वस्तु पर आलेख एवं कविता का पाठ किया गया। कर्नल दत्त, डा. एनएल दास, हेमंत यादव, शकुंतला देवी, रघुनंदन प्रसाद शर्मा ने गोष्ठी में भाग लेते हुए कहा कि कल तक भी चार बेटी एक बेटा में माता-पिता को किसी प्रकार की चिंता का बोझ नहीं था। लेकिन आजकल अल्ट्रासाउंड प्रणाली से कोख में कन्या भ्रूण का पता चलने पर परिवार में मातम छा जाता है जो काफी निराशाजनक एवं चिंता का विषय है। बताया कि कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स, पीटी ऊषा, सानिया मिर्जा भी देश की बेटी ही तो हैं। लक्ष्मीबाई, सुभद्रा चौहान, महादेवी वर्मा और इंदिरा गांधी भी इसी देश में जन्मी। फिर क्यों कन्या भ्रूण हत्या का कलंक देश को लग रहा है। कार्यक्रम के संचालक विनोद कुमार तिवारी ने राजेश कुमार रचित एक कविता का पाठ कर बेटा- बेटी एक समान मानते हुए आदर्श परिवार गठन का आह्वान किया। मौके पर गोविंद नारायण, सीमा सिंह, रामप्रसाद सिंह, विनोद दास आदि दर्जनों गणमान्य और स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment