Wednesday, July 4, 2012

विकलांगों का उपकरण को ले हुआ भौतिक सत्यापन

अररिया : अररिया प्रखंड कार्यालय में सोमवार को एक दिवसीय अनुमंडल स्तरीय विकलांग शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विकलांग पुनर्वास केंद्र पटना नामक संस्था द्वारा आयोजित इस शिविर में वैसे चिह्नित विकलांगों को सत्यापन के लिए बुलाया गया था जिन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र मिलने के बावजूद उपकरण नहीं मिल पाया है। ऐसे विकलांगों का भौतिक सत्यापन कर उनके लिए जरूरी सहायक उपकरण का आकलन किया गया। जिन्हें आंकलन के पश्चात दूसरे दिन निर्धारित शिविर में उपकरण संस्था के माध्यम से दिया जायेगा। इस शिविर में संस्था की ओर से विशेषज्ञ के रूप में भारत भूषण, आशुतोष कुमार, कुमारी बाबी एवं पिंटू ने आंकलन का कार्य किया। इस पूरे शिविर का अनुश्रवण निदेशक सामाजिक सुरक्षा गोपाल प्रसाद स्वयं कर रहे थे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेन्द्र पासवान, बड़ा बाबू सुभाष झा, नाजिर मो. सुफियन एवं अन्य कर्मी मौजूद थे। शिविर में अररिया, जोकीहाट, पलासी, कुर्साकाटा, सिकटी एवं नगर परिषद के विकलांगों का आकलन हुआ। गोपाल प्रसाद निदेशक ने बताया कि मंगलवार को फारबिसगंज अनुमंडल का शिविर फारबिसगंज में लगाया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment