अररिया : वारंटी पुत्र को पुलिस की गिरफ्त से बचाने को लेकर उसके पिता ने नगर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी, लेकिन पुलिस की पैनी निगाहों ने आखिरकार उसे पकड़ ही लिया। यह बात अलग है कि इस कथित अपहरण के आरोप में एक वार्ड पार्षद को जेल भी जाना पड़ा।
वारंटी की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि यह मामला काफी गंभीर था। उन्होंने स्वयं इस मामले में दिलचस्पी ली और अनुसंधान कर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में हीं सूचना मिली कि अपहृत चंदन तेजाब फेंकने का आरोपी है। उसके विरुद्ध न्यायालय ने वारंट भी निर्गत है। वह पुलिस की नजर से बचने के लिए पहले पंजाब गया फिर कुछ दिन पूर्व हीं अररिया आकर छुपकर रोजगार कर रहा था।
विदित हो कि खरैया बस्ती निवासी परमानंद साह ने वर्ष 2010 में हुए तेजाब कांड के आरोपी अपने पुत्र चंदन साह को बचाने के लिए नगर थाना अररिया में थाना कांड संख्या 6/12 दर्ज कराया, जिसमें वार्ड पार्षद अरुण साह समेत 10-15 अन्य को आरोपी बनाया गया। इस मामले की जब पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो सूचक का पुत्र चंदन कुमार साह थाना कांड संख्या 414/10 एवं 416/10 में वारंटी पाया गया। उसने वर्ष 2010 में पार्षद के भाई पवन कुमार साह एवं अन्य पर तेजाब फेंक कर बुरी तरह से घायल कर दिया था। वहीं थाना कांड संख्या के तहत एक अन्य मामले 416/10 में राजेश साह ने वारंटी, वारंटी के पिता समेत कई अन्य लोगों के विरुद्ध छीन झपट एवं मारपीट का आरोप लगाया था। पुलिस ने दोनों हीं मामले को सत्य पाते हुए आरोपी के विरुद्ध न्यायालय से वारंट प्राप्त किया। वारंट निर्गत होते हीं वारंटी के पिता ने अपने पुत्र को घर से भगा दिया और अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी। इस घटना से दो दिन पूर्व वारंटी की मां प्रभा देवी ने भी थाना कांड संख्या 8/10 दर्ज कराकर पार्षद एवं उनके भाईयों के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाया था। इस मामले में पार्षद को जेल की हवा भी खानी पड़ी।
0 comments:
Post a Comment