Tuesday, July 3, 2012

बम विस्फोट में महिला मजदूर घायल, हड़कंप


रानीगंज (अररिया) : रानीगंज थानाक्षेत्र के परिहारी गांव में खेत में छिपाकर रखे जिंदा बम के विस्फोट से सोमवार एक मजदूर महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया भेजा गया है। जबकि घटनास्थल पर पहुंचे रानीगंज थानाध्यक्ष अरुण सिंह मामले की तहकीकात में जुट गये हैं।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह परिहारी गांव वार्ड नं. 3 के अजय यादव की पत्‍‌नी कल्पना देवी (30 वर्ष) खेत से मूंग की फसल तोड़कर लौट रही थी। इसी क्रम में उसका पैर खेत में घास के नीचे छिपा कर रखे जिंदा बम से टकरा गया जिससे जोरदार विस्फोट हुआ। इस बम धमाके में कल्पना देवी का बायां पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। साथ चल रहे मजदूरों एवं ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी हालत में कल्पना देवी को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया भेजा गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरुण सिंह घटना से संबंधित सभी पहलुओं की तहकीकात में जुटे हैं। खेतों के मालिक बौकू राम एवं केदार राम से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। खेतों में और बम के अंदेशा को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।

0 comments:

Post a Comment