जोकीहाट/पलासी(अररिया) : भारतीय स्टेट बैंक सिर्फ व्यापारिक मामलों में ही नहीं बल्कि समाजिक सरोकारों के क्षेत्र में भी सहयोग करता है। यह बैंक समाज के विकास के प्रति सदा संवेदनशील रहा है। ये बातें पलासी प्रखंड के एसबीआई मैना ब्रांच के प्रबंधक मनोज कुमार सिंहा ने कही। वे सोमवार को मवि बलुवा ड्योढ़ी में सिलिंग पंखा वितरण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ,शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित कर रहे थे।
श्री सिंहा ने कहा कि समाज के विकास से ही देश का विकास होगा। श्री सिंहा ने म वि रुपैल मधेल एवं मवि रुपैल श्यामपुर में भी पंखों का वितरण किया।
इस अवसर पर स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र जोकीहाट के संचालक तबरेज आलम उर्फ शब्बू ने स्टेट बैंक के इस कदम को शिक्षा क्षेत्र में अमूल्य योगदान बताया।
मौके पर मवि बलुवा के प्रधानाध्यापक मो.यासिन, रुपैल श्यामपुर के मो.नसीमुद्दीन व मधेल के प्रधानाध्यापक गणेश्वर प्र. मिस्त्री ,शिक्षक विनोद पासवान,अफरोज आलम,मो. जिया, मो शमीम,शौकत अली तथा ग्रामीण संतोष कुमार मुसव्विर, मोजीब आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment