Sunday, July 1, 2012

नहीं बने आदिवासियों व दलितों के इंदिरा आवास


जोकीहाट (अररिया) : लाख कोशिशों के बावजूद प्रखंड क्षेत्र में अधिकांश आदिवासियों व दलितों के इंदिरा आवास अबतक नहीं बन सके। राशि निकासी के वर्षो बीत जाने के बाद भी इन टोलों और मोहल्लों में टूटे फूटे घास फूस के ही घर दिखाई पड़ते हैं। प्रखंड के केसर्रा पंचायत के थुभड़ी, धर्मेश्वरगच्छ, महलगांव पंचायत के उखवा मुसहरी, भगवानपुर पंचायत के मुसहरी, दभड़ा पंचायत के ललुवाबाड़ी गांव के आदिवासी टोलों एवं अन्य जाति के भी गरीब गुरबों के इंदिरा आवास की अधिकांश राशि बिचौलियों के भेंट चढ़ गये । हालांकि जब से प्रशासन की पैनी नजर बिचौलियों पर रखी जा रही है तब से दलाली प्रथा में थोड़ी कमी तो आयी है लेकिन आवास वितरण के आंकड़े में काफी गिरावट आ गई है। सरकार शिविर आयोजित कर सीधे लाभुकों को इंदिरा आवास का लाभ देना चाहती है लेकिन आलम यह है कि वर्ष 11-12 के भी कुछ पंचायतों के आवास वितरण अबतक नही हो सके हैं। इस सिलसिले में पूछने पर बीडीओ मो. सिकंदर ने बताया कि कर्मी की कमी की वजह से आवास वितरण में कठिनाई हो रही है। फिलहाल प्रखंड कार्यालय विकास मित्रों के ही सहारे चल रहा है।

0 comments:

Post a Comment