बथनाहा (अररिया) : बथनाहा ओपी क्षेत्र के पथरदेवा बोर्डर से इन दिनों खाद एवं खाद्यान्न की तस्करी बढ़ गयी है।
बार्डर पर मुट्ठी भर आबादी के बावजूद एक दर्जन भर दुकानें खुल गयी हैं। इनमें से अधिकांश दुकान बगैर अनुज्ञप्ति के चल रही हैं। रास्ते में एसएसबी का बीओपी होने के बावजूद आवश्यकता एवं स्टाक से ज्यादा सामानों की ढुलाई वाहनों पर प्रतिदिन की जाती है।
इधर सूत्रों की माने तो बार्डर पर कुकरमुत्ते की तरह उग आयी दुकानों से स्थानीय नागरिक कम नेपाली तस्कर ज्यादा सामान खरीदते हैं। इन सामानों को नेपाल के दुकानों में भेज दिया जाता है। खासकर सीमा से इन दिनों चीनी, सरसों तेल, नमक, अगरबत्ती, बिस्कुट, मिल्क पाउडर आदि तस्कर व्यापार धड़ल्ले से हो रहा है।
0 comments:
Post a Comment