बथनाहा (अररिया) : सीमावर्ती बसमतिया पंचायत के दलित एवं महादलित टोले के लोग इन दिनों 40 रु. प्रति लीटर केरोसीन तेल खरीदने को विवश हैं। तब जाकर उनके घरों में रोशनी जलती है।
इस बाबत पंचायत के मुखिया मदनमोहन गुप्ता ने बताया कि पूर्व में निर्मित एपीएल एवं बीपीएल कार्ड में नाम नही होने के कारण पंचायत के महादलित एवं दलित परिवार के लोगों को मजबूरन 40 रु. लीटर केरोसीन तेल खरीद कर जलाना पड़ता है। इसके लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नरपतगंज, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, जिला पदाधिकारी अररिया तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री बिहार बिहार, पटना एवं मुख्यमंत्री बिहार को आवेदन देकर पंचायत के एपीएल एवं बीपीएल की सूची में दलित एवं महादलित परिवार का नाम जोड़ने की अपील की गयी है ताकि गरीबों को मिलने वाला लाभ उन्हें भी मिल सके।
0 comments:
Post a Comment