Sunday, December 5, 2010
बिजली को लेकर आंदोलन कोरेंगे ग्रामीण
जोकीहाट(अररिया),निप्र: जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत दर्जनों गांव आज भी बिजली जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। प्रखंड के चरघरिया, थुभड़ी, डकैता, केसर्रा, खुट्टी, थाकी, नौआननकार, कजलेटा, बारा इस्तम्बरार, दभड़ा, ललुवाबाड़ी आदि गावों में बिजली नहीं मुहैया कराये जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि पोल, तार एवं ट्रांसफार्मर के लिए नजराना दिये जाने के बावजूद बिजली की सुविधा से हमलोग वंचित हैं। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत गांवों को बिजली उपलब्ध कराने के मामले में जिले भर से सबसे खराब स्थिति जोकीहाट की है। जहां अब तक मात्र 25-30 फीसदी गांवों में बिजली बहाल की गयी है। उक्त गांव के लोगों ने बताया कि जल्द हमें बिजली नहीं मुहैया करायी गयी तो हम धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment