Monday, December 6, 2010

धूमधाम से मनाया गया गृह रक्षा वाहिनी का स्थापना दिवस समारोह

अररिया, जाटी: बिहार गृह रक्षा वाहिनी का स्थापना दिवस समारोह सोमवार को कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। कार्यालय में होमगार्ड इंस्पेक्टर जीएस निराला ने झंडोत्तोलन कर समारोह की शुरूआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री निराला ने कहा कि आज हमारे पास संसाधनों की काफी कमी है। इसके बावजूद हमारे जवान सरकार व प्रशासन के निर्देशों का पालन कर अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हैं। श्री निराला ने कहा कि विस चुनाव में होमगार्ड जवानों की अहम भागीदारी रही है। उन्होंने जवानों से सहयोग की अपील की। होमगार्ड संघ के जिलाध्यक्ष अभय कुमार झा उर्फ बबलू ने कहा कि गरीबी झेलने के बाद भी हम निष्ठापूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करते आ रहे हैं। इससे पूर्व सोमवार की सुबह जवानों ने जिलाध्यक्ष बबलू झा के नेतृत्व में बैंड बाजा के साथ जलूस निकाला जो कार्यालय से निकलकर चांदनी चौक, काली मंदिर चौक होते हुए समाहरणालय पहुंची। कार्यक्रम में कंपनी कमांडर गुलाम सरवर, फायर आफिसर शिवशंकर पासवान, हवलदार हरिद्वार, जवान यमुना प्रसाद मंडल, कृष्णदेव, दयानंद, उमेश, सदानंद, संतलाल, मदन मिश्रा, मो. शाहिद, मास्टर योगानंद समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे

0 comments:

Post a Comment