Monday, April 11, 2011

27 अध्यापक हुए शिक्षण कार्य से मुक्त


अररिया : प्रथम चरण शिक्षक नियोजन 2006 में बरती गयी अनियमितता की पोल परत दर परत खुलने लगी है। अररिया प्रखंड के मदनपुर पश्चिम पंचायत के 22 पंचायत शिक्षकों पर कार्रवाई के बाद जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार का डंडा प्रखंड के दियारी पंचायत पर चला है। प्राधिकार सदस्य वजीन्द्र नारायण सिंह ने अररिया प्रखंड अंतर्गत दियारी पंचायत के 14 तथा पलासी प्रखंड अंतर्गत डेहटी उत्तर के 13 पंचायत शिक्षकों को शिक्षण कार्य से मुक्त करने का आदेश दिया है। साथ ही सभी शिक्षकों तथा संबंधित पंचायत के मुखिया व सचिव को चार सप्ताह के भीतर कारणपृच्छा समर्पित करने का निर्देश दिया है। प्राधिकार सदस्य ने अंतरिम आदेश में स्पष्ट किया है कि कारण पृच्छा समर्पित नहीं करने पर शिक्षकों को बर्खास्त किया जा सकता है तथा मुखिया व सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment