अररिया : प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी पुलिस मेंस एसोसिएशन द्वारा अररिया में रामनवमी पूजा का आयोजन कर भव्य महावीरी जुलूस निकाला। जुलूस ने कोषागार स्थित हनुमान मंदिर से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया। इस दौरान जवानों ने जयकारे लगाते हुए जमकर रंग गुलाल उड़ाये। जवानों ने रीति रिवाज के साथ हनुमान की पूजा अर्चना की तथा प्रसाद वितरण किया। फिर महावीरी झंडा उठाकर जयकारे लगाते हुए शहर की ओर निकल पड़े। पूजा के दौरान कई पुलिस अधिकारियों ने पूरे निष्ठा के साथ पवन पुत्र हनुमान के प्रति अपनी आस्था जतायी। पूजा एवं जुलूस को सफल बनाने में एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, मंत्री वृंद कुमार, कोषाध्यक्ष बसंत कुमार, सूबेदार हरिद्वार शर्मा, हवलदार सुरेश्वर यादव, सुरेश प्रसाद रंजन, सुमन झा, दारोगा राजा राम सिंह, मनोज कुमार पांडेय आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 comments:
Post a Comment