Wednesday, April 13, 2011

कार्यशाला में शिक्षकों को मिली जानकारी


पलासी (अररिया) : प्रखंड के म.वि. कलियागंज में डीपीई कार्यक्रम के तहत शिक्षकों के लिए आयोजित मोड्यूल तृतीय का बारह दिवसीय कार्यशाला का समापन बुधवार को किया गया। कार्यशाला में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला दो चरणों में किया गया। जिसमें प्रशिक्षक के रूप में मौजूद मो. सउद आलम, मो. एैनुल हक एवं नजीर हयात ने प्रथम चरण में पाठयोजना, शिक्षण विधियां, पाठ योजनाओं की विशेषताएं, सूक्ष्म अध्यापन, शिक्षक कौशल सृजनात्मकता सावधानी आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। जबकि दूसरे चरण में मनोवैज्ञानिक शोध, क्रियात्मक शोध व संचालन, बाल विकास से संबंधित समस्या व समाधान से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
कार्य शाला के समापन समारोह की अध्यक्षता सेवा निवृत शिक्षक देवेन्द्र झा ने की। जबकि मंच संचालन समन्वयक सियाराम यादव व सुभाष कुमार ने की। इस क्रम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गयी। मौके पर मनोज चौधरी, संगीता जायसवाल, संजय मांझी, दुर्गानंद सिंह आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment