Wednesday, April 13, 2011

भ्रष्टाचार के विरोध में जारी रहेगा आंदोलन


अररिया : पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वावधान में बुधवार को एक बैठक आयोजित कर विदेश से काला धन वापसी तथा भ्रष्टाचार मुक्ति को ले आंदोलन जारी रखने का फैसला किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष प्रो. कमल नारायण यादव ने की। बैठक प्रो. यादव ने कहा कि भारत स्वाभिमान के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगऋषि स्वामी रामदेव के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ जन युद्ध का एलान हो चुका है। लोकपाल बिल पर आंदोलन को मिली सफलता युद्ध में विजय का प्रथम चरण है। जब तक विदेशों से काला धन वापस नहीं आ जाता, तब तक यह लड़ाई नहीं रुकेगी। उन्होंने बताया कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा अवैध खनन, बड़े नोटों पर प्रतिबंध लगाने, मारीशस रूट को बंद करने तथा फारेन एकाउंट पालिसी को ले समुचित कार्रवाई नहीं की जाती। बैठक में समिति के महासचिव शंकरानंद, रानीगंज प्रखंड अध्यक्ष नवल किशेर सिंह, भरगामा प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्र.यादव, जोकीहाट प्रखंड अध्यक्ष अरुण मंडल, नरपतगंज प्रखंड अध्यक्ष सरयुग प्र.सिंह, उपाध्यक्ष रामलखन राम, अररिया कालेज के प्रो. इमाम हुसैन आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment