अररिया : पिछले 16 फरवरी को जिले में हुए ओलावृष्टि के कारण व्यापक तौर पर हुए फसलों की क्षति का मुआवजा शीघ्र ही किसानों को मिलेगा। सरकार ने जिले को इस मद में 5 करोड़ 91 लाख रुपया आवंटित कर दिया है।
16 फरवरी को हुये ओलावृष्टि के बाद जिला प्रशासन ने सर्वे कराकर सरकार को सात प्रखंड अंतर्गत 61 पंचायतों के 152 गांवों को प्रभावित बता कर रिपोर्ट भेजी थी। प्रशासन ने सरकार को सात करोड़ 51 लाख 92 हजार रुपये का प्रस्ताव भेजा था। जिसके आलोक में कृषि विभाग द्वारा 5 करोड़ 91 लाख रुपये स्वीकृत कर भेजा गया है। इधर राशि मिलते ही जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने प्रभावित सात अंचल के अंचलाधिकारी को राशि उपावंटित कर दी है। जिसमें अररिया को 1 करोड़ 12 लाख 30 हजार, फारबिसगंज को 28 लाख 80 हजार, नरपतगंज को 21 लाख, भरगामा को 01 करोड़ 95 लाख 60 हजार, रानीगंज को 72 लाख, जोकीहाट को एक करोड़ 22 लाख 30 हजार तथा पलासी अंचल को 39 लाख की राशि विमुक्त की गयी है। ओलावृष्टि के बाद सर्वे टीम द्वारा समर्पित रिपोर्ट के अनुसार 15128.88 हेक्टेयर भूमि में लगे पचास प्रतिशत से अधिक लघु सीमांत कृषकों तथा मध्यम व अन्य बड़े कृषकों की 7669.3 हेक्टेयर संचित भूमि में लगा फसल बर्बाद हुआ है। कुल मिलाकर अररिया प्रखंड अंतर्गत सात पंचायत के 16 गांव, फारबिसगंज के आठ पंचायत अंतर्गत 13 गांव, नरपतगंज दो पंचायत के दो गांव, भरगामा अंतर्गत 11 पंचायत के 33 गांव, रानीगंज के पंद्रह पंचायत के 25 गांव, जोकीहाट के नौ पंचायत अंतर्गत 33 गांव तथा पलासी के नौ पंचायत के तीस गांव में फसल को नुकसान पहुंचा था।
0 comments:
Post a Comment