अररिया : आगामी पंचायत चुनाव स्वच्छ व शंतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिये प्रशासन की नजर तेज हो गयी है। इसी क्रम में अररिया अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों की पुलिस ने अब तक 1700 लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की है जबकि धारा 116 के तहत 311 लोगों के चिन्हित किया गया है। चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलने पर ऐसे लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई तय है।
आंकड़ों के मुताबिक धारा 107 के तहत नगर थाना पुलिस ने 39, आरएस- 42, मदनपुर- 26, बैरगाछी- 21, ताराबाड़ी 111, सोनामनी गोदाम 58, रानीगंज 225, बौसी 155, सिकटी- 101, बरदाहा- 185, पलासी- 178, कुर्साकांटा- 229, कुआड़ी- 35, जोकीहाट 279 एवं महलगांव पुलिस ने 15 लोगों को चिन्हित किया है। वहीं धारा 116 के तहत ताराबाड़ी पुलिस ने 8, सोनामनी गोदाम- 12, रानीगंज 39, बौसी- 37, सिकटी-33, बरदाहा- 52, पलासी- 25, कुर्साकांटा- 91 एवं कुआड़ी पुलिस ने 14 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की है। चिन्हित किये लोगों को चुनाव संपन्न होने तक अनुमंडल कार्यालय में ससमय हाजिरी देनी होगी।
0 comments:
Post a Comment