अररिया : जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में कार्यरत कर्मियों ने आंदोलन का मूड बना लिया है। उप विकास आयुक्त उदय कुमार सिंह के निलंबन के बाद यह पद तीन माह से रिक्त है। जिस कारण डीआरडीए के कर्मियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है। कर्मियों ने शीघ्र वेतन भुगतान की मांग को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को आवेदन प्रेषित किया है। आवेदन की प्रति प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम को भी दी गयी है। कर्मियों ने शीघ्र वेतन भुगतान की मांग को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को आवेदन प्रेषित किया है। आवेदन की प्रति प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम को भी दी गयी है। शीघ्र वेतन भुगतान नहीं हुआ तो कलम बंद हड़ताल की जायेगी।
आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में डीआरडीए के प्रधान सहायक विनय कुमार वर्मा, सहायक मोकीमउद्दीन, मनरेगा सेल से लेखा पदाधिकारी मुकेश कुमार, परियोजना अर्थशास्त्री मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह, टीए अजय कुमार झा, विनोद पांडेय, चपरासी जगरनाथ कन्नौजिया, कर्ण बहादुर लिम्बु, चालक मोती ततमा, लेखा अधिकारी प्रकाश कुमार, धनंजय प्रसाद, आसीत, नंदकिशोर झा सहित कई डीआरडीए कर्मी शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment