Wednesday, April 13, 2011

लाखों की लागत से बनी टंकी से पानी नहीं


भरगामा (अररिया) : शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाखों की लागत से प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाया गया पानी टंकी मात्र शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। टंकी बनाये जाने के बावजूद अब तक क्षेत्र में वाटर सप्लाई के लिए नल नहीं बिछाया जा सका जिस कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। मालूम हो कि एक बड़े बजट से पानी का यह टैंक प्रखंड कार्यालय के परिसर में पिछले दो वर्ष पूर्व बनाया गया है। जिसमें रंग रोगन किये भी कम से कम सात आठ महीने गुजर गए। वहीं वाटर सप्लाई हेतु निर्धारित क्षेत्रों में पाइप लगाने का कार्य भी प्रारंभ किया गया। किंतु अपरिहार्य कारणों से कार्य अधूरा ही छोड़ दिया गया। बहरहाल इस योजना के प्रति न तो प्रखंड प्रशासन सजग दिख रहा है और न ही विभाग। लिहाजा एक बड़ी राशि खर्च किये जाने के बावजूद इस योजना का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच पाया।

0 comments:

Post a Comment