Monday, April 11, 2011

अररिया में साढ़े चार दर्जन घर राख


फारबिसगंज/ जोकीहाट(अररिया) : अररिया के फारबिसगंज व जोकीहाट प्रखंड में सोमवार को लगी आग में साढ़े चार दर्जन घर जलकर राख हो गये। घटना में दस लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान है। फारबिसगंज से जासं. के अनुसार प्रखंड के रामपुर दक्षिण पंचायत के ननकार टोला में सोमवार को लगी आग में आधा दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गये। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड दस्ता मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया जिससे कई घर जलने से बच गये। घटना में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति बर्बाद हो जाने का अनुमान है। अग्निकांड में मो. जैनूल, मो. इजराइल, इसराफिल, मिकाइल, तफेजूल, दाउद, इस्लाम, रियाज आदि के घर खाक हो गये। आग इतनी तेजी से फैली की घर में रखे सामान तथा अनाज आदि निकालने का भी मौका लोगों को नहीं मिला। घटना के समय स्थानीय ग्रामीण मो. जमाल, मोइम, सबीर, रहमान, फुरकान, गोविंद सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
उधर, जोकीहाट से निप्र. के अनुसार प्रखंड के गैरकी मसुरिया पंचायत के खखिरमानी गांव में सोमवार को भीषण आग लगने से चार दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गये। ग्रामीणों एवं दमकल की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। अन्यथा पूरा गांव जलकर राख हो जाता। इस अग्निकांड की में लगभग बारह लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। अग्नि पीड़ितों में अफजल, शमीम, भीम, सब्बो, सुबराती, एकराम, सैनुल, मैनुदद्ीन, जैनुल, ऐनुल, मोसोमात खुदैजा, मैमुद्दीन, मुख्ताक, वसीम, सरफुद्दीन, सिद्दीक, हारूण, बारूद्दीन, मारूफ, मोहिउद्दीन, सुभान, शकील, गनेश चौधरी, रामानंद चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, मोसमात जरीना आदि शामिल हैं। निवर्तमान मुखिया इबरान शाबिर, हारूण रशीद, आफाक आलम आदि ने जिला प्रशासन से अग्नि पीड़ितों को राहत एवं इंदिरा आवास देने की मांग की है। वहीं विधायक सरफराज आलम ने अग्निपीड़ितों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए घटना पर दुख व्यक्त किया है। बीडीओ मो. सिकंदर ने बताया कि पीड़ितों की सूची बनायी जा रही है।

0 comments:

Post a Comment