Friday, April 15, 2011

कार्यशाला में मिली अध्यापन तकनीक की जानकारी


सिकटी (अररिया) : बीईपी (इग्नू) द्वारा संचालित माड्यूल सत्र 2009-11 का 12 दिवसीय गैर आवासीय कार्यशाला का समापन मवि बरदाहा में बुधवार को किया गया।
कार्यशाला प्रभारी सह काउंसलर राकेश कु. सुब्बा ने बताया कि वर्कशाप में शिक्षकों को पाठ योजना निर्माण, सूक्ष्म अध्यापन तकनीक, बाल केन्द्रित शिक्षण, नवाचारी शिक्षा और शिक्षण में उनका उपयोग पाठ, चर्चा निर्माण और सिद्धांत आदि विषयों पर बताया गया।
समापन समारोह में बीईओ धनंजय सिंह, काउंसलर परमानंद चौधरी, शिक्षक गिरानंद रजक, राजेश मिश्र, सत्य नारायण मंडल, कन्हैया मंडल सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यशाला में इस सत्र के कुल 137 प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।

0 comments:

Post a Comment