Wednesday, April 13, 2011

कातिबों ने दी आंदोलन की चेतावनी


जोकीहाट(अररिया) : अवर निबंधन कार्यालय जोकीहाट परिसर में कातिबों की बैठक मो. हबीबुर्रहमान की अध्यक्षता में हुई। जिसमें भूमि निबंधन में कातिबों की भूमिका समाप्त किये जाने के बिहार सरकार के निर्णय के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया तथा इसे वापस नहीं लेने पर आंदोलन एवं कलमबंद हड़ताल की चेतावनी दी गई। अध्यक्ष हबीबुर्रहमान ने कहा सरकार एक तरफ बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर राज्य भर में हजारों कातिबों के हाथों से काम छीनना चाहती है। संघ के सचिव शिवनाथ दास, मो. इसलाम सरवर, विनय नंदन ठाकुर, मुश्ताक आलम, शकील अहमद आदि ने कहा कि अगर बिहार सरकार भूमि निबंधन में कातिबों से काम नहीं लेगी तो प्रदेश भर के कातिब सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे।

0 comments:

Post a Comment