Monday, April 11, 2011

मुखिया पद: नाम वापसी के बाद 418 प्रत्याशी मैदान में

रानीगंज (अररिया) : नौवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव में नाम वापसी के बाद 418 मुखिया पद के लिए प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिनमें सबसे अधिक परमानंदपुर पंचायत में 27 एवं सबसे कम पहुंसरा पंचायत में 04 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है। त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली में मलाइदार मुखिया पद क्षेत्र के लोगों की पहली पसंद है। इंदिरा आवास जैसी लाभकारी योजनाओं की बागडोर संभालने के लिए प्रत्याशियों की लंबी कतार जमा हो गयी है। 32 पंचायतों में खरसाही से 12, विस्टोरिया 07, विशनपुर 23, हसनपुर 17, बरबन्ना 15, बगुलाहा 05, परसाहाट 08, परमानंदपुर 27, पचीरा 16, भोरहा 09, बेलसारा 14, परिहारी 12, कुपाड़ी 10, हांसा 11, पहुंसरा 04, मझुआ पश्चिम 12, मझुआ पूरब 1ए8, काला बलुआ 05, कोशिकापुर उत्तर 24, कोशिकापुर दक्षिण 17, धामा 12, छतिऔना 15, खरहट 11, गुणवंती 13, मिर्जापुर 16, मसेहपी 06, बयैटी 12, बौंसी 16, नंदनपुर 13, घघरी 15, फरकिया 12 एवं धोबनिया पंचायत से 11 प्रत्याशी मैदान में बचे है। सबों को चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया जारी है। प्रखंड पंचायत चुनाव के आरओ नलीनप कुमार ने बताया कि जल्द ही सभी पदों के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर आचार संहिता का पाठ पढ़ाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर बीडीओ चंद्रमा राम, जीपीएस सतीश महतो आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment